Close

सूरजपुर:  तेज आंधी के चलते उड़ा सुशासन तिहार कार्यक्रम का टेंट,टला बड़ा हादसा, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े होने वाली थी शामिल


Ad
R.O. No. 13250/31

 



सूरजपुर।जिले के खोड इलाके में आयोजित होने वाले सुशासन तिहार कार्यक्रम में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। कार्यक्रम स्थल पर तेज आंधी और बारिश के चलते टेंट उड़ गया, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।

कार्यक्रम से कुछ देर पहले मौसम ने करवट ली और अचानक तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इसके चलते कार्यक्रम स्थल पर लगाया गया टेंट उखड़कर उड़ गया। कार्यक्रम में राज्य की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के शामिल होने वाली थी, लेकिन मौसम के कारण उन्हें वहां पहुंचने से पहले ही कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मौसम का मिजाज अलग बना हुआ है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हर दूसरे दिन तेज आंधी और बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, तो कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है।

 

scroll to top