Close

छत्तीसगढ़ में नौतपे में मानसून की दस्तक के बाद आज 29 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने दिया अलर्ट

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नौतपे के तपन की जगह मौसम बदला हुआ है। छत्तीसगढ़ में नौतपे के बीच मानसून ने दस्तक दे दी है। इस बार मानसून समय से पहले यानी कि लगभग 13 दिन पहले छत्तीसगढ़ पहुंच गया है। वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 29 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।



IMD ने मानसून की एंट्री से छत्तीसगढ़ के 29 जिलों में आंधी-पानी और बिजली गिरने की संभावना जताई है। बता दें कि, इससे पहले प्री मानसून के दौर में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश देखी गई है। रायपुर मौसम विभाग ने धमतरी, बालोद, गरियाबंद, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, राजनांदगांव, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

छत्तीसगढ़ में नौतपा का असर बेअसर पड़ते दिखाई दे रहा है। नौतपा के चौथे दिन भी तापमान में गिरावट देखी गई है। हालांकि, लोगों को उमस ने परेशान किया। बता दें कि, पिछले साल 2024 में 8 जून को मानसून ने दस्तक दी थी, लेकिन इस बार लगभग 14 दिन पहले ही प्रदेश में एंट्री होने से नौपते के बीच बारिश हो रही है। प्रदेश में अधिकतम तापमान पेण्ड्रा रोड पर देखा गया, जहां का तापमान 36.3°C रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान 23.6°C दुर्ग जिले में दर्ज किया गया।

 

scroll to top