Close

साय कैबिनेट की अति महत्वपूर्ण बैठक 30 को, नए मुख्य सचिव को लेकर लिए जा सकते हैं निर्णय

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट की बैठक 30 जून को नया रायपुर के मंत्रालय में प्रातः 11:00 बजे होने जा रही है। जानकारी के अनुसार इस मंत्री परिषद की बैठक में नए मुख्य सचिव का परिचय कराया जाएगा और सेवानिवृत हो रहे हैं मुख्य सचिव अमिताभ जैन को विदाई दी जाएगी।



विश्वसनीय सूत्र जो सरकार के अंदर और भाजपा के थिंक टैंक लोग हैं उनके बीच से जो सूत्र से जानकारी बाहर निकाल कर आ रही है उसके अनुसार सुब्रत साहू और मनोज पिंगवा में से किसी एक को सरकार मुख्य सचिव बनाने जा रही है.

लेकिन भाजपा के अंदर ही यह चर्चा है कि सुब्रत साहू की कार्यप्रणाली कांग्रेस सरकार में रहने के बाद भी आरोप मुक्त रही उनके ऊपर कोई आप नहीं लगी और उनकी कर प्रणाली से विपक्ष में रही. भाजपा को भी कभी असहज महसूस नहीं हुआ. प्रशासनिक दृष्टि से भाजपा के अंदर भी यह चर्चा है कि सरकार के 43 महीने बाकी हैं और मुख्य सचिव के रूप में एक अति अनुभवी व्यक्ति की आवश्यकता है और उसमें सुब्रत साहू खरा उतर सकते हैं। .

scroll to top