भिलाई। भिलाई में शुक्रवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर ED ने छापेमारी की. टीम ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया है.अब उसे रायपुर लेकर आ रही है। बता दें जानकारी के मुताबिक आज चैतन्य बघेल का जन्मदिन है। इससे पूर्व सीएम भड़के हुए हैं. इसे लेकर उन्होंने X पर एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर कीं. अभी भिलाई में उनके घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता हला मचाए हुए हैं. पुलिस के साथ एक- दो बार तीखी बहस भी हो चुकी है. अभी भी कार्यकर्ता घर के बाहर हो हल्ला कर रहे हैं.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया है कि राज्य में एक संगठित शराब सिंडिकेट काम कर रहा था, जिसमें अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा और कई अन्य लोग शामिल थे. इस घोटाले से करीब 2161 करोड़ रुपये की अवैध कमाई (Proceeds of Crime) हुई.