Close

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए संसद के बाहर पीएम मोदी का हुआ अभिनंदन, गूंजा हर-हर महादेव

Advertisement Carousel

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद मंगलवार यानी 5 अगस्त को पहली बार एनडीए सांसदों की बैठक हो रही है। बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘हर हर महादेव’ के नारों के बीच तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत और अभिनंदन किया गया है।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को एनडीए संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। कुछ देर बाद पीएम मोदी एनडीए सांसदों को संबोधित करेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर एनडीए सांसदों की ओर से सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर एनडीए सांसदों ने प्रधानमंत्री को बधाई दी। पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। नए सांसदों का प्रधानमंत्री से परिचय कराया गया।

 

scroll to top