Close

Weather Update : छत्तीसगढ़ में 7 अगस्त से बदलेगा मौसम, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश के थमने से उमस भरी गर्मी लोगों को सता रही है। इस बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है 7 अगस्त से प्रदेशभर में वर्षा और मेघगर्जन की गतिविधियों में तेज़ी आने की संभावना जताई गई है।



प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से बारिश कराने वाला कोई मजबूत सिस्टम सक्रिय नहीं था, जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में बिलासपुर और राजनांदगांव में पारा 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, वहीं पेण्ड्रारोड में न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजधानी रायपुर में आज बादल गरजने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। तापमान 27 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

7 अगस्त से बदलेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि फिलहाल मानसून द्रोणिका का पूर्वी छोर अरुणाचल प्रदेश की ओर शिफ्ट हो गया है, जिसे ‘मानसून ब्रेक’कहा जाता है। इस कारण प्रदेश में कुछ स्थानों पर ही हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। लेकिन 7 अगस्त से पूरे प्रदेश में वर्षा और मेघगर्जन की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने आज कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों पर वज्रपात की संभावना जताई है। कल भी प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ मेघगर्जन की संभावना जताई गई है।

 

scroll to top