रायपुर। स्थानीय गाँधी चौक स्थित महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC), इंस्टिट्यूशनल इन्नोवेशन कॉउंसिल(IIC), एलुमनाई एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा महाविद्यालय परिसर से विशाल तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर सिटी कोतवाली चौक, बूढ़ापारा और बूढ़ापारा चौक होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर में आकर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। यात्रा के आरंभ से पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवाशीष मुखर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए हमारे देश की शान हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा का संदेश किया। उन्होंने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं हमारे देश के वीर सैनिकों के कुर्बानियों को याद कर उनके योगदान को बताया।
इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रध्वज तिरंगे के महत्व और सम्मान के साथ तिरंगा के इतिहास का वर्णन किया। आगे उन्होंने विद्यार्थियों और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस तिरंगा यात्रा में महाविद्यालय के लगभग 700 विद्यार्थी सहित महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने भी पूरे जोश के साथ अपनी सहभागिता दिखाई। तिरंगा यात्रा में प्रो. ललित मोहन वर्मा, डॉ. लक्ष्मीकांत साहू, प्रो. सुधीर जैन, विजय शर्मा,डॉ. श्वेता शर्मा, प्रो. प्रीतम दास, लोकेश साहू, एलुमनाई एसोसिएशन के प्रदीप साहू एवं महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ता विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।