मैट्स विश्वविद्यालय में “दीक्षारंभ 2025” ओरिएंटेशन डे का आयोजन

रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय, आरंग परिसर में “दीक्षारंभ 2025” ओरिएंटेशन डे का आयोजन 22 अगस्त 2025 को बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करना तथा उन्हें शैक्षणिक उत्कृष्टता, समग्र विकास और व्यावसायिक प्रगति की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना था।
कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय मुख्य अतिथि अनिल कुमार शुक्ला, न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय द्वारा “विधि के शेत्र में बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए न्याय पालिका की गरिमा और समान और अधिकार क्षेत्र के विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।” अपने उद्बोधन में उन्होंने न्याय, कानून एवं संवैधानिक मूल्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक एवं भावी नेतृत्वकर्ता बनने हेतु प्रेरित किया।
इसके पश्चात् कुलपति प्रो. (डा.) के. पी. यादव द्वारा प्रेरणादायी संबोधन दिया गया। उन्होंने अनुशासन, नवाचार तथा शैक्षणिक ईमानदारी के महत्व पर बल देते हुए विद्यार्थियों से ज्ञान, रचनात्मकता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर माननीय कुलाधिपति गजराज पगारिया, महानिदेशक प्रीयेश पगारिया एवं कुलसचिव गोकुल नंदा पांडा ने भी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को स्मरण करने, शैक्षणिक उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने तथा सत्यनिष्ठा, सेवा एवं सामाजिक योगदान की संस्कृति विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम का समापन डा. बृजेश पटेल द्वारा प्रस्तुत आभार प्रदर्शन (Vote of Thanks) के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी विशिष्ट अतिथियों, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
“दीक्षारंभ 2025” (ओरिएंटेशन डे) ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों के शैक्षणिक सफर की मजबूत नींव रखी तथा उनमें उत्साह, जागरूकता और मैट्स विश्वविद्यालय परिवार का हिस्सा होने का गौरवपूर्ण भाव जागृत किया।