#प्रदेश

ED Raid: कर्नाटक के कांग्रेस विधायक के पास से 22KG सोना और 11KG चांदी जब्त ,कीमत 100 करोड़

Advertisement Carousel

दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 22 किलोग्राम सोना और 11 किलोग्राम से अधिक चांदी बरामद की है. यह कार्रवाई अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े आरोपियों के खिलाफ की गई है. अब तक इस मामले में जब्त संपत्तियों की कुल बाजार कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है.



जांच के दौरान कांग्रेसी विधायक के.सी. वीरेन्द्र और उनके सहयोगियों के खिलाफ गहन जांच जारी है. ईडी की बैंगलोर जोनल ऑफिस ने कई स्थानों पर छापेमारी कर महत्वपूर्ण सबूत और बड़ी मात्रा में सोना, चांदी के आभूषण, नगद आदि बरामद किए हैं. 6 सितंबर को चल्लकेरे में भी सर्च ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद लगातार छापेमारी की जा रही है.