मैट्स विश्वविद्यालय ने बिलासा ब्लड सेंटर के सहयोग से हुआ रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर

रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय ने बिलासा ब्लड सेंटर के सहयोग से दिनांक 20 सितंबर 2025 को इंजीनियरिंग ब्लॉक, आरंग कैंपस में एक सफल रक्तदान एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कुलाधिपति गजराज पगारिया, कुलपति प्रो. (डॉ.) के. पी. यादव, माननीय महानिदेशक प्रियेश पगारिया, कुलसचिव गोकुलनंद पांडा, एवं इंजीनियरिंग संकायाध्यक्ष डॉ. बृजेश पटेल के मार्गदर्शन और समर्थन से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
शिविर का उद्देश्य छात्रों एवं कर्मचारियों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता, स्वैच्छिक रक्तदान और यातायात सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना था। यह आयोजन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चला और इसमें विश्वविद्यालय समुदाय का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। लगभग सभी छात्रों ने रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर में भाग लेकर सामाजिक उत्तरदायित्व एवं स्वास्थ्य के प्रति अपनी सजगता का परिचय दिया।
यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने हेतु एक विशेष पहल के तहत रक्तदाताओं को हेलमेट उपहार स्वरूप भेंट किए गए, जो मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का हिस्सा है। शिविर में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र जांच और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श की सुविधा दी गई, जिससे प्रतिभागियों को अपने स्वास्थ्य को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।
यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि मैट्स विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व, स्वास्थ्य और सुरक्षा को भी प्राथमिकता देता है। इस प्रकार की पहल छात्रों को संवेदनशील, जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करती है।