MATS विश्वविद्यालय में सेबी ने किया विशेष विशेषज्ञ व्याख्यान सत्र का आयोजन

रायपुर। MATS विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज द्वारा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के सहयोग से एक विशेष विशेषज्ञ व्याख्यान सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सेबी के अनुभवी प्रशिक्षक अभिषेक शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
अपने ज्ञानवर्धक संबोधन में श्री शर्मा ने वित्तीय साक्षरता, निवेशक जागरूकता और सूचित निवेश निर्णयों के महत्व पर प्रकाश डाला। यह सत्र डॉ. उमेश गुप्ता, डीन, स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें विभाग के सभी संकाय सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।यह आयोजन एक ऐसा संवादात्मक मंच सिद्ध हुआ जिसने शैक्षणिक जगत और वित्तीय विनियमन के बीच की ज्ञान की दूरी को कम किया।
इस अवसर की गरिमा को विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पदाधिकारियों की उपस्थिति ने और भी बढ़ा दिया, जिनमें कुलाधिपति गजराज पगारिया, माननीय कुलपति प्रो. के. पी. यादव, महानिदेशक प्रीयेश पगारिया तथा कुलसचिव गोकुलानंद पांडा शामिल रहे। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम में उत्साह और प्रेरणा का संचार किया।
विश्वविद्यालय प्रबंधन और आयोजन समिति ने इस प्रभावशाली सत्र के आयोजन में सहयोग के लिए सेबी का आभार व्यक्त किया और छात्रों को उद्योग-संबंधी ज्ञान प्रदान करने के अपने संकल्प को दोहराया।