दुर्ग में दर्दनाक हादसा : नगर निगम की कचरा गाड़ी ने स्कूटी सवार दोस्तों को कुचला, युवक-युवती की दर्दनाक मौत, एक घायल

दुर्ग। दुर्ग ज़िले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शहर के पटेल चौक कलेक्ट्रेट के सामने नगर निगम की कचरा गाड़ी ने लापरवाही से स्कूटी सवार तीन दोस्तों को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है।
मृतकों की पहचान खिलेश्वर साहू (25 वर्ष) और सलमा (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अटल आवास कॉलोनी के निवासी थे। वहीं उनकी सहेली कुमोदनी गोड़ को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात उस समय हुआ, जब तीनों दोस्त स्कूटी से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान नगर निगम की तेज़ रफ्तार कचरा वाहन ने उन्हें कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन की गति काफी तेज़ थी और चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मौके से वाहन को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है और उन्होंने नगर निगम पर लापरवाह संचालन का आरोप लगाया है।