#प्रदेश

महंत कॉलेज में हुई कुश्ती प्रतियोगिता, अलग-अलग वर्ग में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

Advertisement Carousel

रायपुर। उच्च शिक्षा छ ग शासन एवम पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के तत्वाधान में महंत लक्ष्मी नारायणदास महाविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय कुश्ती महिला व पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के परिसर में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय तिवारी अध्यक्ष शिक्षा प्रचारक समिति रायपुर विशेष अतिथि के रूप में अशोक यादव दंतेश्वरी अखाड़ा रायपुर एवं विशेष रूप से महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी उपस्थिति में आयोजित किया गया।

जिसका परिणाम निम्न अनुसार है मुख्य अतिथि ने कहा कि मल्ल युद्ध हमारे देश की प्राचीन परम्परा व संस्कृति है जिसका उल्लेख महाकाव्य महाभारत में भी है यह भारत की पुरानी व रोचक खेल में से एक खेल है, प्राचार्य डॉ मुखर्जी ने कहा कि 15 से अधिक महाविद्यालयो के खिलाड़ी छात्र छात्रों ने जिस उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया यह अत्यंत सराहनीय है. कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक यादव ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए सभी विजेताओ को नगद राशि भेट की एवम कहा कि छत्तीसगढ़ में कुश्ती अपने शेस्वावस्था मे है अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है प्रतियोगिता में.

छात्र वर्ग में
50 kg
में कुमुद यादव गर्ल्स college dhamtari
55 क में पूर्णिमा भगत नेताजी सुभास महाविद्यालय भानपुर
57 क में चेतना यूटीडी रायपुर
59 क में पानी यादव गर्ल्स कॉलेज रायपुर 62 क में स्वेच्छा चौहान गर्ल्स कॉलेज धमतरी
68 क में हेमा संस्कृत महाविद्यालय रायपुर
प्राची चौबे यूटीडीरायपुर

छात्र वर्ग में
57 क में यश वाल्मीकि पीजी कॉलेज धमतरी
65 क में हर्ष चंद्रवंशी पीजी कॉलेज कुरूद
79 क में अनुसार चंद्राकर शासकीय महाविद्यालय धमतरी
97 क में चंदन यादव विप्र कॉलेज रायपुर

निर्णायक मंडल में चिरंजी साहू विवेक ठाकुर रीना यादव एवं इस अवसर पर खेल अधिकारी देवासी हाजरा प्यारेलाल साहू अनिल महोबिया करमिस्ट उपस्थित थे उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय के कीड़ा अधिकारी एवं संगठन सचिव विजय शर्मा ने दी