#प्रदेश

CG Breaking: राज्य शासन ने किया प्रशासनिक फेरबदल , 4 IFS अधिकारियों के हुए तबादले

Advertisement Carousel

 

रायपुर। राज्य शासन ने गुरुवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के चार अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इस तबादला सूची में एक अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (एपीसीसीएफ) स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन अधिकारियों को उनके वर्तमान पदस्थापन से हटाकर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

सूत्रों के मुताबिक, यह फेरबदल वन विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है। तबादलों के माध्यम से विभागीय कार्यों में बेहतर समन्वय, प्रशासनिक दक्षता और योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन पर फोकस किया गया है। राज्य सरकार समय-समय पर प्रशासनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ऐसे बदलाव करती रही है। इस नवीन तबादले से वन संरक्षण, वन्यजीव प्रबंधन और विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में गति आने की उम्मीद जताई जा रही है।