रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी ईडी की टीम सुबह 5:00 बजे से छापेमारी कार्रवाई कर रही है।जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक रायपुर के कोंग्रेसी नेता और कारोबारियों के यहां ईडी ने सुबह-सुबह छापेमारी शुरू की है. इन छापों के बाद प्रदेश में एक बार फिर राजनीति गरमाने के आसार हैं, क्योंकि ईडी की कार्रवाई में कुछ नेताओं को भी निशाना बनाने की चर्चा है।
लगातार छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ छापे मारकर कार्यवाही जारी है। ईडी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, कि किन किन जगहों पर छापे मार की कार्यवाही हुई है लेकिन जिनके के यहां छापे पड़े हैं उनके निवास के सामने सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं।।