Close

पीएम का जापान दौरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के पीएम फुमियो किशिदा से की मुलाकात, मित्रता बढ़ाने के तरीकों पर हुई चर्चा

इंटरनेशनल न्यूज़। हिरोशिमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापार, अर्थव्यवस्था और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-जापान की मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार की सुबह हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने के साथ जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी मौजूद थे। वहीं पीएम मोदी ने प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर देने के लिए जापान सरकार को धन्यवाद दिया।

महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ”आज भी दुनिया ‘हिरोशिमा’ शब्द सुनते ही सहम जाती है। मुझे G7 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी जापान यात्रा के दौरान महात्मा गांधी की एक आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, ”आज दुनिया जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद से पीड़ित है। पूज्य बापू के आदर्श जलवायु परिवर्तन के साथ जो लड़ाई है उसे जीतने का उत्तम से उत्तम मार्ग है। उनकी जीवन शैली प्रकृति के प्रति सम्मान, समन्वय और समर्पन का उत्तम उदाहरण रही है।”

scroll to top