फर्जी तांत्रिक ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं से किया दुष्कर्म
रतलाम / मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट में कथित त्रांतिक द्वारा एक महिला, उसकी बेटी व रिश्ते की बहन के साथ दुष्कर्म करने के मामला सामने आया है। वह उनके घर गढ़ा धन निकालने का लालच देकर रह रहा था। आसपास के लोगों और अन्य रिश्तदारों को शंका होने पर उन्होंने जब जानकारी निकाली तो मामला उजागर हुआ। इसके बाद रविवार को स्थानीय लोगों ने कथित तांत्रिक की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। तांत्रिक की उम्र 40 से 45 वर्ष बताई जाती है। जानकारी अनुसार, कथित तांत्रिक बलवीर पुत्र महावीर बैरागी निवासी बेगू जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) सात दिन […]
        


