पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की बढ़ी मुश्किलें, करीबियों के पास मिला करोड़ों, CBDT ने मांगा संपत्ति का ब्यौरा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की मुश्किलें बढ़ने वाली है। जानकारी के अनुसार अमरजीत भगत के करीबियों के ठिकानों पर करोड़ों रूपए मिले है। आयकर विभाग के नई दिल्ली के प्रिंसपल कमिश्नर और प्रवक्ता सुरभि अहुलवालिया ने प्रेस रिलीज कर यह जानकारी दी। की पूर्व मंत्री के करीबियों के पास ने ढाई करोड़ कैश और जेवर समेत अघोषित संपत्ति के दस्तावेज जब्त की गई है। आयकर प्रिंसपल कमिश्नर व प्रवक्ता सुरभि अहुलवालिया ने बताया है कि आयकर विभाग ने 31 जनवरी 2024 को अमरजीत भगत सहित उनके करीबियों और कुछ सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर जांच अभियान शुरू किया था। अमरजीत भगत के करीबी सहयोगियों में से एक […]



