सोमवार दोपहर बाद ब्लॉक हुआ भुतेश्वरनाथ का रास्ता , मुख्यालय से टूटा संपर्क
गरियाबंद। सावन के पहले ही सोमवार भुतेश्वरनाथ का रास्ता दोपहर के बाद ब्लॉक हो गया है । अंचल में लगातार हो रही बारिश की वजह से आज सोमवार दोपहर के बाद पारागांव नाले में बाढ़ आ गई। बाढ़ का पानी पुलिया के ऊपर तक आ गया, जिसकी वजह से जिला मुख्यालय से भुतेश्वरनाथ धाम का रास्ता कई घंटों से बंद हो गया है , इसके साथ ही साथ ग्राम पारागांव, छिंदोला, जड़जडा, मारागांव ,पेंड्रा जैसे गांवों का आवागमन भी अवरुद्ध हो गया है। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है। मौके पर उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी ( रा ) विशाल महाराणा ने बताया कि पुलिया के ऊपर से बाढ़ […]



