ब्रह्माकुमारीज पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी गुलजार की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
गरियाबंद।ब्रह्माकुमारीज गरियाबंद स्थित स्थानीय सेवा केंद्र पर पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी हृदयमोहिनी (दादी गुलजार) जी की तीसरी पुण्यतिथि “दिव्यता दिवस” के रूप में मनाई गई। संस्था से जुड़े सभी लोगों ने पुष्प अर्पित कर दादी जी को श्रद्धांजलि दी l सेवाकेंद्र की सह संचालिका बीके गीता बहन ने कहा कि इस धरा पर ईश्वरीय ज्ञान को सर्व मनुष्यात्माओं तक पहुंचाने के निमित्त दादी गुलजार एक अलौकिक दिव्य शक्ति संपन्न और महान तपस्विनी थी l 9 वर्ष की अल्पायु में ही प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के साकार संस्थापक ब्रह्मा बाबा के अलौकिक जीवन से प्रेरित होकर दादी जी ने संपूर्ण जीवन विश्व परिवर्तन के कार्य के लिए समर्पित कर दिया […]



