Todays Recipe: पोहे से ऐसे तैयार करें सॉफ्ट अप्पे
सामग्री पोहा- 1 कप प्याज- 1 (कटा हुआ) टमाटर- 1 (बारीक कटा हुआ) हरी मिर्च- 2 (बारीक कटा हुआ) हरा धनिया- 2 चम्मच (बारीक कटी हुई) राई- आधा चम्मच मैगी मसाला- 1 चम्मच नमक- स्वादानुसार पानी- बैटर बनाने के लिए विधि ० पोहे के अप्पे बनाने के लिए एक बाउल में पोहा को छान लें और इसमें नमक, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। ० मिक्स करने के बाद हल्के हाथों से पानी डालें और लगातार चलाते हुए स्मूथ मिश्रण तैयार कर लें। ध्यान रहे बैटर ज्यादा पतला या गाढ़ा नहीं होना चाहिए। ० अब अप्पे स्टैंड में हल्का तेल लगा कर गर्म […]



