बिहार में लड़ाई नीतीश बनाम तेजस्वी, चुनाव प्रचार शबाब पर , बिजली , सड़क, पानी कोई मुद्दा नहीं है
पटना से लव कुमार मिश्र पटना। सत्ताशीन पार्टी द्वारा अब राम मंदिर,आर्टिकल 370, तीन तलाक भी शून्य है,पिछले बार पुलवामा था,अब तो गलेवान, सिन्दूर की भी चर्चा नहीं हो रही हैं।लेकिन पिछली बार की तरह लालू राबड़ी की पंद्रह साल की तथाकहित जंगल राज की बात हो रही है,लोग सूर्यास्त के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे,पुनःयाद दिलाया जा रहा है,जैसे आजादी के बाद कांग्रेसी लोग अंग्रेजी राज के दो सौ साल की बात करते थे और अब 1975 की आपात काल की चर्चा हो रही है।अब तो बिहार को विशेष राज्य दर्जा देने की भी चर्चा नहीं हो रही है। नीतीश कुमार के शासन में जब चुनाव हुए,राजनीतिक […]


