डॉ दिनेश मिश्र ने चंद्रग्रहण में रविशंकर विश्वविद्यालय के छात्रों से की चर्चा चर्चा और संवाद
रायपुर। अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्र चंद्रग्रहण में रविशंकर विश्वविद्यालय के छात्रों से मिल कर उनसे चंद्रग्रहण जैसी खगोलीय घटना पर चर्चा की , टेलीस्कोप, ग्रहण पर आधारित स्वलिखित किताबें वितरित की और छात्रों से संवाद किया. रविशंकर विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ एन के चक्रधारी से मिलकर वहां छात्रों से मुलाकात की. जहां टेलीस्कोप से ग्रहण देखने की तैयारियां थी साथ ही बरसात मौसम को देखते हुए ग्रहण को स्क्रीन पर भी देखा जा रहा था . डॉ एन के चक्रधारीने ग्रहण की खगोलीय प्रक्रिया को छात्रों को समझायाडॉ दिनेश मिश्र ने कहा चंद्रग्रहण एक खगोलीय घटना है। पर प्रारंभ में यह माना […]


