नक्सलियों ने फिर की कायराना हरकत : जंगल में बिछाए IED के चपेट में आए ग्रामीण, 3 लोग घायल
बीजापुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर जिले में नक्सलियों ने फिर कायराना हरकत की। नक्सलियों ने जंगल के रास्ते में प्रेशर IED बिछाया था, जो अचानक फट गया और इसकी चपेट में आकर तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार सुबह लगभग 8:30 से 9:00 बजे के बीच की बताई जा रही है। दम्पाया थाना क्षेत्र के एर्रागुफा पारा के ग्रामीण किसी पारिवारिक कार्य से बंदेपारा जा रहे थे। इस दौरान माओवादियों द्वारा पहले से बिछाए गए प्रेशर IED में विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज़ था कि तीन ग्रामीणों को गंभीर चोटें आईं, खासकर उनके चेहरे और पैरों में गंभीर जख्म हुए हैं। नक्सली अपने कायराना […]



