Ayodhya Ram Mandir: ‘राम मंदिर’ से जुड़े सभी पात्रों का दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु, भूतल पर विराजमान हैं बालक राम
अयोध्या। यूपी के अयोध्या में अब जल्द ही रामायण से जुड़े हर पात्र के दर्शन आसानी से हो सकेंगे. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जहां राम मंदिर के भूतल पर बालक राम विराजमान हैं तो वहीं, प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना होने वाली है. इसके अलावा दूसरे तल पर विभिन्न भाषाओं में अंकित रामायण को संकलित किया जाएगा. 70 एकड़ में बना है मंदिर बता दें कि रामनगरी के राम मंदिर परिसर के 70 एकड़ परिसर में प्रभु राम के मंदिर के साथ अन्य मंदिरों का भी निर्माण पूरा कर लिया गया है. मंदिर के लोअर प्लिंथ पर रामायण के प्रसंग पर आधारित म्यूरल […]



