Air India: वापस लौटी हांगकांग-दिल्ली एअर इंडिया की फ्लाइट ,बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर में टेक्नीकल फॉल्ट का संदेह
दिल्ली। अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुआ बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर एक बार फिर से चर्चा में। एक दिन पहले इसे लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से उड़ान भरने के घंटों बाद वापस लौटना पड़ा और अब हांगकांग से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट तकनीकी समस्या की वजह से वापस लौटी है। रविवार को लंदन के हीथ्रो हवाइ अड्डे से चेन्नई (भारत) के लिए रवाना हुई ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान बीए35 ने उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद तकनीकी दिक्कत महसूस की। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर दोपहर 1:16 बजे (ब्रिटिश समयानुसार) पर 36 मिनट की देरी से उड़ा, लेकिन लगभग 15,000 फीट की ऊंचाई पर पायलटों ने फ्लैप सिस्टम […]



