DGCA ने 31 दिन का High Fog विंडो किया घोषित,सर्दियों में उड़ान के दौरान कोहरे से निपटने के लिए Air India की बड़ी तैयारी
नई दिल्ली। DGCA ने 10 दिसंबर से 10 फरवरी तक की इस सर्दी में सबसे ज्यादा कोहरे वाला विंडो घोषित किया है। पिछले साल कोहरे के कारण हुई व्यापक उड़ान देरी और रद्दीकरणों के अनुभव से सबक लेते हुए एयर इंडिया ने अपनी आंतरिक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) को काफी सशक्त बनाया है। ताकि इस बार यात्री कम परेशान हो। कंपनी के मुताबिक उत्तरी भारत, खासकर दिल्ली जो उसका प्राइमरी हब है, हर साल घने कोहरे की चपेट में रहता है। इससे न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे नेटवर्क की उड़ानों का शेड्यूल प्रभावित होता है। इस बार एयर इंडिया ने कई मोर्चों पर एक साथ तैयारी की है। सबसे […]



