Close

सीएम केजरीवाल बोले- ठंड और बारिश में डटे किसानों को सलाम, केंद्र वापस ले तीनों काले कानून

नई दिल्ली: किसानों का आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर कड़ाके की सर्दी के बीच आज लगातार 40वें दिन जारी है. किसान केंद्र सरकार से नए तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह प्रदर्शन कर रहे किसानों की सभी मांगें मान ले और तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर दे.

केजरीवाल ने कहा, “ठंड और बारिश के बीच सड़कों पर डटे हमारे किसानों के हौंसले को सलाम. मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि आज की बैठक में किसानों की सारी मांगें मानते हुए तीनों काले कानून वापस लिए जाएं. “

बता दें कि आज किसान संगठनों और सरकार के बीच आठवें दौर की बैठक हो रही है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं कुछ अन्य राज्यों के किसान राष्ट्रीय राजधानी की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने राजमार्ग बाधित कर दिए हैं.

scroll to top