Close

महासमुंद :नशीली टेबलेट और इंजेक्शन का जखीरा पकड़ाया

महासमुंद।प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी बिक्री तथा मादक पदार्थ गांजा तस्करी की रोकथाम हेतु नशीली पदार्थ के विरूद्ध अभियान चलाने नारकोटिक्स सेल का गठन कर थाना/चौकी प्रभारीयों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध नशीली एवं मादक पदार्थो की रोकथाम एंव कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अंतर्गत नशीली टेबलेट और इंजेक्शन की तस्करी करते तीन अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.सायबर सेल की टीम एवं थाना पुलिस स्टाफ की टीम द्वारा योजना बनाकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु मुखबिर के माध्यम से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, सिरप तथा मादक पदार्थो की खरीदी-बिक्री एवं तस्करी करने वालो व्यक्तियों की पतासाजी की जा रही थी।

इस दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि तीन व्यक्ति एक बजाज डिस्कर मोटर सायकल क्रमांक OD26 8578 में प्रतिबंधित नशीली दवाई बिक्री करने हेतु उड़िसा से रायपुर की ओर जा रहे है। उक्त सूचना पर सायबर सेल एवं सिटी कोतवाली महासमुंद की टीम मुखबीर सूचना तस्दीक कार्यवाही नाकेबंदी हेतु अम्बेडकर चैक महासमुंद पहुचकर नाकाबंदी कियें। अम्बेडकर चैक महासमुंद में नाकाबंदी के दौरान एक बजाज डिस्कर मोटर सायकल क्रमांक OD26 8578 में तीन व्यक्ति सवार होकर रायपुर की ओर जा रहे थे।

जिसे सायबर सेल एवं थाना कोतवाली की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके संबंध में पूछताछ कर चेक किया तो प्रतिबंधित नशीली दवाई Alprazolam नशीली टेबलेट व Pentazocine Lactate Injection रखा मिला। नशीली टेबलेट एवं इंजेक्शन रखने संबंधित वैधानिक दस्तावेज पेश करने कहा गया जो अपने पास उपरोक्त इंजेक्शन एवं टेबलेट के संबंध में कोई भी दस्तावेज नही होना बतायें। संदेहियों के कब्जे से एक भूरा रंग के झोला के अंदर एक पालिथिन में प्रतिबंधित नशीली देवाई 1800 नग Alprazolam टेबलेट 0-5 MG Batch no. pccaa 542 कीमती 4,051 रूपयें एवं एक पालिथिन में 440 नग Pentazocine Lactate Injection ip 1ml Batch no.644 कीमती 11,721 रूपये एवं 03 नग एड्राईड मोबाईल कीमती 28,000 रूपयें, 01 नग पुराना बजाज मो0सा0 क्रमांक OD26 8578 कीमती 15,000 रूपये जुमला कीमती 58,772 रूपयें को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना महासमुंद में अपराध क्रमांक 23/23 धारा 21 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध घटित करना पायें जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

 

scroll to top