Close

राजधानी के जलागारों की सफाई में आई तेजी लोगों स्वच्छ जल प्रदाय करना लक्ष

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के जल कार्य विभाग द्वारा नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के तहत 70 वार्डों के क्षेत्रों के निवासी सभी राजधानी वासियों को शुद्ध क्लोरीन युक्त पेयजल की आपूर्ति करने का कार्य निरंतरता से नियमित मॉनिटरिंग सहित किये जाने के क्रम में बारिश के मौसम के पश्चात रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के जलागारों की विशेष सफाई जलागारों की दीवारों को कैमिकली डिसइन्फेक्शन कर वाल्व की कैमिकली स्प्रे सफाई, जलागार में सील्ट को साफ करके करवाने का कार्य प्रारम्भ किया गया है। आज नगर पालिक निगम जल कार्य विभाग द्वारा नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 1 के तहत क्षेत्र में स्थित 3200 किलोलीटर क्षमता वाली नई भनपुरी पानी टंकी की श्रमिकों की विशेष टीम भेजकर पानी टंकी की दीवारों को कैमिकली डिसइन्फेक्शन कर वाल्व की कैमिकली स्प्रे से सफाई सहित पानी टंकी की सील्ट को साफ कर विशेष सफाई अभियान पूर्वक सुबह की नियमित जलापूर्ति करने के पश्चात प्रारम्भ करवाकर पूर्ण की गयी। प्रतिदिन एक जलागार की विशेष सफाई उसकी दीवारों की कैमिकली डिसइन्फेक्शन कर, वाल्व की कैमिकली स्प्रे से सफाई करवाकर सम्बंधित पानी टंकी की सील्ट को साफ करके सम्बंधित जलागार से सुबह की नियमित जलापूर्ति करने के पश्चात प्रारम्भ करवाकर पूर्ण की जायेगी। अब तक रायपुर नगर निगम जल विभाग द्वारा डीडी नगर, कुकुरबेडा, गुढियारी, एवं आज नई भनपुरी पानी टंकी की अभियान पूर्वक सफाई करवायी जा चुकी है। 16 जनवरी 2024 मंगलवार को नगर निगम जलविभाग द्वारा सुबह की जलापूर्ति के बाद पुरानी भनपुरी पानी टंकी क्षमता 2000 किलोलीटर एवं 17 जनवरी बुधवार को खमतराई जलागार क्षमता 3200 किलोलीटर की विषेष सफाई अभियान पूर्वक करवायी जानी प्रस्तावित है। रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत स्थित समस्त 43 जलागारों पानी टंकियों की दीवारों को कैमिकली डिसइन्फेक्शन कर वाल्व की कैमिकली स्प्रे से सफाई करवाकर जलागार की सील्ट को साफ करवाने का विशेष सफाई अभियान 15 फरवरी 2024 तक सुव्यवस्थित रूप से श्रमवीरों की विशेष टीम भेजकर नगर पालिक निगम जल कार्य विभाग द्वारा पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

scroll to top