Close

सरायपाली : पुलिस ने ठगी का फरार आरोपी को 04 साल बाद गिरफ्तार

सरायपाली। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाशराव गिरिपुंजे एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवम अपराधियों को पकड़ने मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में हो रहे अपराधो पर अकुंश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली में आवेदक उत्तम बारिक पिता जदुमड़ी बारिक साकिन प्रेतनडीह थाना सरायपाली जिला महासमुंद द्वारा शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया कि ग्राम सलडीह चौकी बलौदा निवासी शशि कुमार तांडी पिता एकदशिया तांडी द्वारा उसकी पुत्री भारती बारीक का छत्तीसगढ़ शासन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान एम्स रायपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 7,00,000 रुपए अक्षरी (सात लाख रुपए) ठगी कर ले लिया गया है. तथा फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर धोखाधड़ी किया है. शिकायत जांच पर पाया गया कि आवेदक द्वारा उसकी पुत्री कुमारी भारती बारीक का डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर एम्स अस्पताल रायपुर में नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी शशि कुमार तांडी द्वारा पुराना मंडी प्रांगण सरायपाली में 3,50,000 रुपए ले लिया तथा प्रार्थी और उसकी पुत्री को 08/02/2018 को एम्स अस्पताल परिसर रायपुर बुलाकर नियुक्ति आदेश की एक प्रति देते हुए बाकी रकम 3,50,000 ले लिया और द्वितीय तल के ले जाकर अपने एक सहयोगी जिसका नाम पदमराज यादव पिता हरिराम यादव उम्र 42 निवासी डंगनिया रायपुर था। जिसके साथ एक रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाया और कहा कि तुम्हारी ज्वाइनिंग हो गया है बुलावा पत्र आएगा कहा ,काफी महीना बीत जाने पर भी बुलावा पत्र नहीं आया प्रार्थी द्वारा फोन से शशि तांडी को बार-बार संपर्क करने पर फोन नहीं उठाया प्रार्थी द्वारा एम्स रायपुर में पता करने पर नियुक्ति आदेश पत्र को फर्जी होना बताया गया.

प्रार्थी द्वारा शशि कुमार तांडी तथा पदमराज यादव के विरुद्ध नौकरी लगाने के नाम पर 7,00,000 रुपए ठगी करने की शिकायत जांच पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 84/2019 धारा 420,419,467,468,471,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था. प्रकरण के एक आरोपी शशी तांडी को दिनांक 21.06.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था तथा अन्य आरोपी पदमराज यादव घटना दिनांक से फरार था | विवेचना के दौरान थाना प्रभारी आशीष वासनिक को पता चला कि उक्त प्रकरण में फरार आरोपी पदमराज यादव जिसका वर्तमान में उसका मोबाइल लोकेशन रायपुर टिकरापारा बता रहा है तत्काल टीम बनाकर रायपुर रवाना किया गया |सरायपाली पुलिस स्टाफ द्वारा तत्काल रायपुर जाकर साइबर सेल के सहयोग से आरोपी को घेराबंदी कर धर दबोचा गया |पुछताछ में उसने अपना अपराध करना स्वीकार किया ,संपूर्ण कार्यवाही में एसआई अनिल पालेश्वर प्रधान आरक्षक प्रसन्न स्वाई,आरक्षक मोहन साहू,विपिन सिदार व साइबर सेल का विशेष योगदान रहा.

scroll to top