श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर में जंगलो में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का पता लगाकर नष्ट कर दिया. शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिल्ले के लोलाब में जंगलो में बन्ने एक हाईडआउट का पता लगाया था. लेकिन दूरगाम इलाके में एक गुफा में बने इस ठिकाने तक पहुंचने में जवानों को काफी मेहनत करनी पड़ी. पहाड़ी इलाके में कई किलोमीटर तक जवानों को बर्फ में चल कर जाना पड़ा. लेकिन जवानों ने इनकी परवाह किए बिना ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया.
आतंकी ठिकाने से सुरक्षाबलों ने हथियार बरामद किए हैं. सुरक्षाबलों ने एके-47 की मैगजीन, एके-47 की 15 राउंड गोलियां, दो हैंड ग्रेनेड, एक दूरबीन, एक कंपास, एक वायर कटर और एक मैप बरामद किया है.