० नए कांग्रेस भवन के लिए नितिन पोटाई ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को दी बधाई
कांकेर।राज्य अजजा आयोग के पूर्व सदस्य, जिला वनोपज संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता नितिन पोटाई ने नई दिल्ली के 9 ए कोटला रोड़ में कांग्रेस पार्टी के नए कार्यालय के शुभांरभ के लिए कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगें को पत्र लिखकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है तथा इस नये भवन को देश के 145 करोड़ भारतीयों के लिए उम्मीदों के किरण बताया ।
कांग्रेस नेता नितिन पोटाई ने अपने पत्र में कहा कि देश का नया इंदिरा भवन न केवल एक राजनीतिक पार्टी का कार्यालय है वरन इस कार्यालय से देश की जनता को बहुत उम्मीदें है, आधुनिक सुविधाओ से वैसे इस भवन में जहां हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिये ऐतिहासिक नेताओं के योगदान को दर्शाने वाले तस्वीर और मान्यूमेंट्स होगे रिसर्च और स्टडी के लिए एक बड़ी लायब्रेरी भी होगी जो हमारे देश के आने वाली पीढ़ी के लिए काफी मददगार भी साबित होगी। इस ऐतिहासिक भवन से भारत के 10 करोड़ 40 लाख आदिवासियों, 16.6 % दलितों, शोषित वर्ग एवं 52 फीसदी पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियोें में भी आशा की नई किरण जगी है कि अब इस भवन से भारत के संविधान में उल्लेखित सामाजिक , आर्थिक और राजनीतिक न्याय जल्द पूरे होगें।
श्री पोटाई ने आगे कहा कि लम्बे समय से कांग्रेस पार्टी को नये भवन की तलाश थी ताकि समय के अनुकूल पार्टी का संचालन हो सके। कांग्रेस पार्टी के 139 साल के इतिहास में यह एक अहम् पढ़ाव है जिसमें प्रशासनिक , संगठनात्मक और रणनीति गतिविधियों का समर्थन करने के लिए तमाम् सुविधाएं है। यह नया भवन पार्टी के कामकाज को और सुन्दर बनाने के लिए मदद करेगा साथ ही युवा पीढ़ी नेताओं को भी प्रेरित करेगा। कांग्रेस पार्टी को उम्मीद है कि इस नए मुख्यालय से पार्टी को नई उर्जा और दिशा मिलेगी।
श्री पोटाई ने कहा कि लोकतंत्र, राष्ट्रवाद, धर्मनिरपेक्ष, समावेशी विकास और सामाजिक न्याय के नींव पर बना कांग्रेस का नया मुख्यालय कांग्रेस के 140 साल पुराने गौरवशाली इतिहास को खुद में संजोय यहां के दीवारे सत्य, अहिंसा, त्याग, संघर्ष और देश प्रेम की महागाथा बया कर रही है । कांग्रेस पार्टी एक नई ऊर्जा, एक नए संकल्प और एक नए विश्वास के साथ भारत के उज्जवल भविष्य को गढ़ने, लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने और न्याय का परचम लहराने के लिए तैयार है।