नई दिल्ली : भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले देशभर के लिए एक राहत की खबर है. आंकड़ों के अनुसार पिछले सात महीनों में ये पहला मौका है जब देशभर में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2 लाख से नीचे दर्ज किए गए हैं. इस से पहले पिछले साल 26 जून को देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख से नीचे दर्ज की गयी थी.
देश में अब तक कोरोना के कुल 1,05,82,647 मामले दर्ज किए गए है. इसमें से 1,02,27,852 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 12,52,493 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस समय देश भर में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1.97 लाख है.पिछले 24 घंटों में देश भर में कोरोना के मृतकों की संख्या 150 से भी कम दर्ज की गयी जो आठ महीने की अवधि में सबसे कम है.
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले बड़ी तेजी से घट रहे हैं. दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के 161 नए मामले आए हैं जबकि 362 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए और 8 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुयी है. राजधानी में अब तक कुल 10,754 लोगों इस महामारी के चलते मौत हो गयी है. दिल्ली में इस वक्त कोरोना के 2,335 सक्रिय मामले हैं. दिल्ली में संक्रमण की डर घटकर 0.32 प्रतिशत रह गयी है.
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 1924 नए मामले सामने आए. वहीं 35 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही इस महामारी के चलते महाराष्ट्र में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 50,473 हो गया है. सोमवार को 3,854 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. प्रदेश में अभी कोरोना के 50,680 एक्टिव केस है. महाराष्ट्र, केरल और बंगाल देश में केवल तीन राज्य ही ऐसे हैं जहां कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या दहाई के आंकड़े में है. केरल में पिछले 24 घंटों में 21 और पश्चिम बंगाल में 12 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुयी है.
जम्मू कश्मीर में सोमवार को कोरोना के 82 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां अब तक के संक्रमितों की संख्या 1,23,425 हो गयी. प्रदेश में कुल 1,111 एक्टिव केस है जबकि 1,20,392 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. गोवा में कोरोना के 53 नए मरीज मिले हैं.