Close

छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ के नए अध्यक्ष बने युधेश्वर सिंह ठाकुर, पूरी कार्यकारिणी ने ली शपथ

रायपुर। छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा के नव निर्वाचित अध्यक्ष युधेश्वर सिंह ठाकुर और उनकी कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह 18 जनवरी को आयोजित किया गया। न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया साहब, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी को बधाई संदेश दिया।

पंकज सिन्हा विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटीज) ने कहा कि न्यायिक कर्मचारियों पर कार्य का अतिरिक्त बोझ बहुत ज्यादा है। बिलासपुर से प्रांतीय सचिव धीरज पलेरिया ने न्यायिक कर्मचारियों के लिए प्रांतीय स्तर पर संघ द्वारा की जा रही मांगों के संबंध में अवगत कराया। छग न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा के सचिव अजय कुमार मसीह ने इसकी जानकारी दी।

इस अवसर पर रायपुर जिला न्यायालय के वरिष्ठ और कनिष्ठ न्यायाधीशगण, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री नागेश्वर सिंह मौर्य सहित विभिन्न जिला न्यायालयों के संरक्षकगण और प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके अलावा धमतरी से प्रांतीय कोषाध्यक्ष नागेश्वर सिंह मौर्य, सहित छग राज्य के विभिन्न जिला न्यायालयों के संरक्षकगण शरद पटेल, मोहन सिंह सहित अन्य संरक्षकगण, विभिन्न जिला न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारीगण, अध्यक्षगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला न्यायालय रायपुर के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

scroll to top