Close

सीएसआर की बड़ी पहल: लोगों को सशक्त बनाने के लिए इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल,श्रवण यंत्र, व्हील चेयर,किया वितरित

बसना। महासमुंद जिले के जनपद पंचायत बसना में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित सीएसआर गतिविधि का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। भारतीय स्टेट बैंक ने इस कार्यक्रम के तहत विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों को सशक्त बनाने और प्रेरित करने के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल, मैनुअल ट्राइसाइकिल, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, दृष्टिबाधित लोगों के लिए विशेष सॉफ्टवेयर युक्त स्मार्ट फोन वितरित किए गए। इसके साथ दूसरे प्रोडक्ट भी दिए गए।

यह कार्यक्रम स्टेट बैंक के द्वारा सीएसआर पहल के तहत आयोजित किया गया था, जो शिक्षा, स्वास्थ्य और स्थिरता पर विशेष ध्यान देने के साथ सामुदायिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना जारी रखे हुए है। इस कार्यक्रम में महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, सीएम डीवीएएस इंद्र प्रकाश सिंघल, बीएम शेख आदिल, सीईओ बसना जनपद पीयूष सिंह ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

भारतीय स्टेट बैंक शाखा बसना के प्रबंधक शेख आदिल ने बताया कि यह कार्यक्रम महासमुंद जिले के लोगों के हित में आयोजित किया गया था और आगामी दिनों में महासमुंद, पिथौरा और सरायपाली में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले।

scroll to top