महासमुंद। गणतंत्र दिवस के मददेनजर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा जिलें के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। सायबर सेल एवं थाना सिंघोड़ा टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िसा की ओर से एक वाहन में भारी मात्रा में चांदी एवं नगदी रखकर आ रहा है, जो मशरूका चोरी का होना संभावित है।
सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छ0ग0 ओड़िसा बाॅर्डर) के पास सायबर सेल एवं थाना सिंघोडा की पहुचकर संदिग्ध वाहन की इंतजार कर व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी ओडिसा की तरफ से एक रेनाल्ड कार क्रमांक OD 33 AF 3377 तेज रफ्तार से महासमुंद की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया। कार में दो व्यक्ति बैठे मिले। ड्राईवर सीट पर बैंक व्यक्ति ने अपना नाम हरिशंकर जोशी पिता नारायण जोशी उम्र 35 वर्ष सा. सोनपुर वार्ड नं0 12 थाना सोनपुर जिला सेनपुर उड़िसा, पीछे सीट पर बैंठे व्यक्ति गौतम गोविंद पात्र पिता गौरीशंकर पात्र उम्र 42 वर्ष सा. सोनपुर थाना सोनपुर जिला सेनपुर उड़िसा एवं निलांचल साहू पिता सोना साहू उम्र 25 वर्ष सा0 खेगडिया मुंडा थाना डोंगरीपाली जिला सोनपुर उड़िसा होना बतायें।
उक्त व्यक्तियों से कहा से आना व जाना एवं वाहन में क्या रखे होने संबंधित पूछताछ करने पर टाल-मटोल कर सही से जवाब नही दे रहे थे। संदिग्धो का जवाब संतोषप्रद नही पाये जाने पर सायबर सेल एवं थाना सिंघोड़ा की टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे डिक्की में बैंग में रखा हुआ चांदी का पुराना जेवरात मिला। जिसे निकालकर चेक करने पर भारी मात्रा में चांदी वजनी 12.670 किलोग्राम का आभूषण रखे मिला। उक्त मशरूका के संबंध में पूछताछ कर नगदी रकम व चांदी की जवेरात रखने सम्बंधित दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नही कर पाया। चांदी की जेवरात व नगदी रकम के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने से चांदी का आभूषण वजनी करीबन 12.670 किलोग्राम कीमती करीबन 3,60,000/- रूपये, वाहन रेवाल्ड काईगर कार क्र0 OD 33 AF 3377 कीमती करीबन 5,00,000 रूपये जुमला कीमती 8,60,000 रूपयें को जप्त कर थाना सिंघोडा में इस्तागाशा क्रमांक 01/2023 धारा 41(1+4) जा.फौ., धारा 379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिघोंडा, निरीक्षक केशव कोसले, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान प्रआर0 नवीन भोई, आर0 हेमंत नायक, शुशांत बेहरा, चितंरजन प्रधान मनोहर साहू, युगल पटेल, डिग्री मेहर एवं टीम द्वारा की गई।
आरोपी:-
01- हरिशंकर जोशी पिता नारायण जोशी उम्र 35 वर्ष सा. सोनपुर वार्ड नं0 12 थाना सोनपुर जिला सेनपुर उड़िसा।
02- गौतम गोविंद पात्र पिता गौरीशंकर पात्र उम्र 42 वर्ष सा. सोनपुर थाना सोनपुर जिला सेनपुर उड़िसा।
03- निलांचल साहू पिता सोना साहू उम्र 25 वर्ष सा0 खेगडिया मुंडा थाना डोंगरीपाली जिला सोनपुर उड़िसा।