Close

कुंभ मेले के कारण दुर्ग छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज स्टेशन नहीं चलेगी परिवर्तित मार्ग से

Advertisement Carousel

रायपुर। कुंभ मेले के कारण कुछ दिनों के लिए गाड़ी संख्या 15160 / 15159 दुर्ग छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी। गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस दिनांक 28 जनवरी 29 जनवरी 2 फरवरी एवं 3 फरवरी को यह गाड़ी प्रयागराज स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी की स्टेशन पर जाएगी। यह गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर प्रयागराज जंघई वाराणसी ओडीहार के स्थान पर परिवर्तित्र मार्ग माणिकपुर- प्रयागराज छिवकी- वीएचके – वाराणसी जौनपुर औड़िहार होते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी।



गाड़ी संख्या 15159 छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस दिनांक 03 एवं 04 फरवरी को प्रयागराज स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन से दुर्ग के लिए रवाना होगी।

scroll to top