Close

एनसीसी इकाई ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

Advertisement Carousel

गरियाबंद। स्वामी आत्मानंद रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट विद्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की अध्यक्षा के मुख्य आतिथ्य में प्राचार्य संजय एक्का के द्वारा तिरंगा फहराने के साथ हुई। इसके बाद उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय गान गाया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा के निर्देशन में तैयार करवाई गई विद्यालय में संचालित राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई के छात्र सैनिकों ने मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी‌। विद्यालय के नन्हें छात्र छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर जवानों की वीरता और देशप्रेम से ओतप्रोत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी गई। इस सुअवसर पर एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा के निर्देशन में एनसीसी युनिट के प्रतिभाशाली छात्र सैनिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया.



जिसमें छात्र सैनिक सीएसएम तेजेश सोनकर, सीएसएम वैभव आदित्य दूबे, सी क्यू एम एस शिवम साहू, सार्जेंट विभाष दाऊ, सार्जेंट श्रेया ठाकुर, सार्जेंट उमा वर्मा, कैडेट निश्छला साहू, लक्ष्मी वर्मा, मोनिका देवांगन, राजीवनयन साहू, माही सोनी, दीक्षा तारक,को सत्रगत आयोजित विभिन्न गतिविधियों और एवं शिविरों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया साथ ही विशेष सहयोग हेतु व्याख्याता कमल सोनकर, समीक्षा गायकवाड़ को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर शाला विकास प्रबंधन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता बी एल ध्रुव, एम एल सेन, संजय श्रीवास्तव, संतोष सूर्यवंशी, कमल सोनकर, समीक्षा गायकवाड़, गोपाल देवांगन, मधू गुप्ता, विक्रम सिंह ठाकुर, शिखा महाड़िक, अंजु मार्कण्डे, नीता यादव, सरिता साहू, नारायण लाल साहू, साक्षी जपे, प्रणिती चंद्राकर, नेहा सिंह, पिंकी तारक, सरिता साहू, पुणेन्द्र बाघमार, पूजा मिश्रा, अंगेश गंगेले, कैलाश साहू, उपासना भगत आदि की सहभागिता रही। समारोह के अंत में सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।

scroll to top