Close

टिकट बंटवारे से नाराज नगरपालिका के पूर्व सभापति व वर्तमान पार्षद हरदीपसिंह रैना ने कांग्रेस दिया इस्तीफा

० सामान्य सीट से अन्य को टिकट दिए जाने का किया विरोध
सरायपाली। सरायपाली नगरपालिका के पूर्व सभापति व वार्ड नं 8 के पार्षद हरदीपसिंह रैना ने आज नगरपालिका चुनाव में टिकिट बटवारे व सामान्य महिला के लिए आरक्षित सीट से सामान्य महिलाओं को टिकट न देकर अन्य वर्ग के लोगो को टिकट देकर सामान्य महिलाओं का अपमान बताते हुवे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र भेजकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है । वर्तमान में उनकी पत्नी सुखविंदर कौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 28 जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे ।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को बएजे गए पत्र में हरदीपसिंह रैना ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा सरायपाली नगरी निकाय चुनाव में सामान्य महिला मुक्त के लिए आरक्षित सीट पर सरायपाली से किसी सामान्य वर्ग की महिला को उम्मीदवार नहीं बनाया गया है और सामान्य वर्ग की महिलाओं के भावनाओं को अनदेखी की गई है। जिससे आम जनता में काफी रोष है। सरायपाली में कांग्रेस पार्टी ने जिन्हें टिकट दिया है वह जिस वार्ड में रहते हैं इस वार्ड में आरक्षित सीट पर पार्षद का चुनाव हार चुके हैं।

वही कांग्रेस पार्टी द्वारा सरायपाली में टिकट वितरण में सही निर्णय नहीं लिया गया है, जन भावनाओं का अनादर किया गया है, जिससे आहत होकर व भारी मन से मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देता हूं। पूर्व में पार्टी द्वारा दिए गए सम्मान और प्यार के लिए में पार्टी का आभारी रहूंगा।

scroll to top