० महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क,छत्तीसगढ़ व्यंजनों मिठास गढ़कलेवा, सी-मार्ट में मिल रहा स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे उत्पाद आकर्षक का केंद्र
जांजगीर चांपा। जाजवल्य देव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला हाईस्कूल मैदान में जिला पंचायत के लगाये गए स्टाल का अवलोकन मुख्य अतिथि श्री जय सिंह अग्रवाल मंत्री छ.ग. शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुनर्वास, पंजीयन एवं स्टाम्प एवं जिले के प्रभारी मंत्री के द्वारा अवलोकन किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत गोठान में रीपा योजना, छत्तीसगढ़ व्यंजनों का स्टॉल गढ़कलेवा, सी मार्ट के बारे में मुख्य अतिथि एवम अतिथियों ने जानकारी ली।
जिला पंचायत सीईओ डॉ ज्योति पटेल ने बताया की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत
स्टाल में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा योजना के मॉडल का प्रदर्शन किया गया है। जिला पंचायत विभागीय स्टाल में जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत पेंड्री रीपा को मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया जा रहा है।जिला जांजगीर में 10 गोठान एवं सक्ती जिले में 8 गोठान में रीपा को बनाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ व्यंजनों का स्टॉल गढकलेवा
छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से सजा हुआ स्टाल भी बनाया गया जिसमें खुरमी, ठेठरी, अरसा, चावल चीला मिल रहा है। घर जैसे व्यंजन को खाना है तो लोक महोत्सव में आकार स्वाद ले सकते है।
सी मार्ट यानी छत्तीसगढ़ मार्ट
एक छत के नीचे स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गये उत्पाद हल्दी, मिर्ची, बरी, पापड़, अगरबत्ती,दिया, गुल्लक आदि मिल रहे है।