Close

हाई स्कूल चिखली में एएसपी डी. सी. पटेल ने स्कूली बच्चों को दिए कैरियर गाइडेंस

 

0 नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में बच्चों को दी जानकारी

0 अवेयरनेस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के समस्त शिक्षक , छात्र–छात्राएं व ग्राम के पंच–सरपंच रहें मौजूद

गरियाबंद। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद डी. सी. पटेल के द्वारा गुरुवार को हाई स्कूल चिखली में अवेयरनेस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के समस्त छात्र–छात्राओं से रुबरु होते हुए करियर गाइडेंस एवं नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दिए।

अवेयरनेस कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा पीएससी एवं यूपीएससी के परीक्षाओं के संबंध में जानकारी पूछे गए, जिसके संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही आज के युवा वर्ग जो नशे के लत में आकर अपने पूरी जिंदगी एवं परिवार को तबाह कर देते हैं, उसके संबंध में भी समझाइए दिया गया। कार्यक्रम में हाई स्कूल चिखली के प्राचार्य बी के हिरवानी, बीपी देवांगन, सरपंच पन्नालाल कंवर, उपसरपंच धनराज विश्वकर्मा, एसके ध्रुव, ज्ञानेंद्र शर्मा, विजय लक्ष्मी भगत, ओमेश्वरी वर्मा, रोशनी साहू, केशव साहू एवं स्कूली छात्राओं में भाविका यादव, काजल निषाद ,भोजराज, सौरभ सहित छात्र–छात्राएं उपस्थित थे।

scroll to top