Close

डॉ. परदेशीराम वर्मा को दुबई में विश्व कथा साहित्य सम्मान मिलेगा

भिलाई। शहर के लोकप्रिय साहित्यकार डॉ परदेशीराम वर्मा को 14 सितंबर को हिंदी दिवस के दिन दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी उत्सव में विश्व कथा साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

मुंबई के नानावटी महिला महाविद्यालय, राष्ट्रीय हिंदी अकादमी और छत्तीसगढ़ मित्र के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 14 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय हिंदी उत्सव का दो दिवसीय आयोजन किया गया है। इस समारोह में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ परदेशीराम वर्मा को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। समारोह की मुख्य अतिथि दुबई की वरिष्ठ लेखिका डॉ आरती लोकेश हैं। इस समारोह में भारत के अनेक राज्यों सहित दुबई के हिंदी लेखक, कवि, प्राध्यापक, कला प्रेमी आदि शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि डॉ वर्मा को अब तक पं सुंदर लाल शर्मा राज्य अलंकरण, पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा डी लिट की मानद उपाधि, प्रेमचंद सम्मान आदि प्राप्त हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ी गद्य में अनुपम प्रयोग के कारण उन्हें छत्तीसगढ़ का प्रेमचंद भी कहा जाता है। पचास से अधिक महत्वपूर्ण कृतियों के लेखक डॉ वर्मा अगासदिया और आगमन के संपादक भी हैं।

scroll to top