Close

महाकुंभ में फिर लगी आग, कई लोग घायल…दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद

Advertisement Carousel

प्रयागराज। प्रयागराज में आयोजित सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में एक बार फिर से आग लगने की घटना हो गई। महाकुंभ मेला श्रेत्र के सेक्टर नंबर 18 में आग लगी। आग लगने के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई।



बता दें कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर 18 में आग लग गई। आसमान में काला धुआं नजर आ रहा है। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। सीएफओ का दावा है कि आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।

 

scroll to top