Close

Delhi CM Face: दिल्ली को मिलेगा नया चेहरा!…दलित पर दांव खेल सकती है भाजपा, पीएम के अमेरिका से लौटने पर फैसला

Advertisement Carousel

दिल्ली। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 13 फरवरी के बाद होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10-13 फरवरी तक फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। 26 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही भाजपा चाहती है कि नई सरकार के शपथ ग्रहण में पीएम भी मौजूद रहे हैं।



इस बीच, नए मुख्यमंत्री को चुनने के लिए पार्टी में कवायद भी तेज हो गई है। रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, नड्डा और शाह की करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में सीएम पद के लिए चेहरा तय करने और सरकार के गठन पर बातचीत हुई।

 

अभी कुछ और बैठकें हो सकती हैं। शनिवार को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा मुख्यालय में शीर्ष पार्टी नेताओं की बैठक हुई थी। इसमें प्रधानमंत्री भी मौजूद रहे। सीएम पद के लिए केजरीवाल को शिकस्त देने वाले प्रवेश वर्मा सहित कई नाम हैं।

इस पद पर चेहरा तय करते समय बिहार विधानसभा चुनाव सहित कई सियासी समीकरणों का ध्यान रखा जाएगा। इस पद की जिम्मेदारी किसी दलित चेहरे को भी दी जा सकती है।

वैसे पार्टी कोई चौंकाने वाला फैसला भी ले सकती है और किसी लो प्रोफाइल वाले नेता को भी सीएम बना सकती है, जैसा कि अन्य राज्यों में किया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री पर निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा।

शीशमहल में नहीं रहेगा नया मुख्यमंत्री
विधानसभा चुनाव में चर्चा में रहा पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का सरकारी आवास चुनाव के बाद भी चर्चा के केंद्र में है। भाजपा ने तय किया है कि 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित यह इमारत नए मुख्यमंत्री का आवास नहीं रहेगा।भाजपा ने 45 करोड़ रुपये खर्च कर बनाए गए इस आवास को शीशमहल का नाम दिया था। इसे अस्थायी तौर पर लोगों के दर्शन के लिए खाली भी रखा जा सकता है।

नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने निकाली विजय रैली
विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले नेता अपने-अपने क्षेत्र की जनता का धन्यवाद कर रहे है। जीत का जश्न मना कर अपने हाथों से लड्डू भी खिला रहे है। करावल नगर से जीत दर्ज करने वाले कपिल मिश्रा, आदर्श नगर विधानसभा से जीतने वाले राजकुमार भाटिया, जंगपुरा से जीतने वाले तरविंदर सिंह मारवाह, मालवीय नगर से जीत करने वाले सतीश उपाध्याय समेत कई विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र में विजय रैली निकाल कर जनता का धन्यवाद किया।

प्रवेश वर्मा ने अपने क्षेत्र के निवासियों के साथ अपनी सफलता का जश्न मनाया। उन्होंने जीत के बाद अपने क्षेत्र के लोगों को अपने हाथों से लड्डू खिलाए और सभी का आभार व्यक्त किया। रोहिणी विधानसभा से जीत दर्ज किए विजेंद्र गुप्ता ने जीत के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की और भावी नीतियों पर चर्चा की।

मीडिया से बातचीत में प्रवेश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का दिल्ली के लिए जो विजन है, उसी ने हमारी सफलता को संभव बनाया। यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक की है। विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि विधानसभा में सीएजी की 14 रिपोर्ट्स आते ही आप सरकार के

scroll to top