Close

सामाजिक दायित्व को बड़ी गंभीरता से निभा रहा सदभावना सर्व वैश्य समाज…

 

 

दुर्ग.. सदभावना सर्व वैश्य समाज सम्मेलन के सातवे आयोजन में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि पुरानी संस्कृति में जब गांव मे किसी को कोई समस्या आती थी तो उसके समाधान के लिए पूरा गांव एकत्रित हो जाता था धीरे धीरे ये परंपरा खत्म होने लगी है। और अब समाज परिवार पत्नी एवम बच्चो तक सीमित होता गया। वर्तमान प्रवेश मे उस परंपरा को जीवित रखने सदभावना संयोजक राजीव अग्रवाल एवम महिला संयोजिका अलका अग्रवाल एवम उनकी टीम विगत दस से अधिक वर्षो से ये दायित्व को पूरी गंभीरता से निभा रही है। ये परंपरा गतिशील बनी रहे इसलिए सदभावना संस्था एवम महिला समिति को स्वेक्छानुदान मद से पचास पचास हजार रूपए देने की घोषणा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने उद्बोधन में अरूण साव ने मुक्त कंठ से आयोजन की प्रशंशा करते हुए कहा कि समाज की विधवा विधुर तलाकशुदा एवम सामान्य आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए विगत दशक से चुनौती पूर्ण आयोजन निश्चय ही अनुकरणीय एवम प्रसंशा के पात्र हैं। संयोजक राजीव अग्रवाल द्वारा स्वागत भाषण में गांव की मिट्टी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने अरूण साव जी के व्यक्तित्व एवम सहज सरल व्यवहार को छत्तीस गढ़ का गौरव बताया। राजीव अग्रवाल ने बताया कि आयोजन में नौ राज्यों के दो सौ से अधिक बनिक वैश्य समाज के प्रतिभागी एवम परिजन के साथ पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से बड़ी संख्या में समाजसेवी शामिल हुए।
आयोजन मे चार जोड़ो के रिश्ते तय हुए। वही मंच से 142 महिला पुरुष प्रतिभागी एवम परिजन ने आयोजन में अविवाहित श्रेणी के अलावा विधवा विधुर तलाकशुदा प्रतिभागियों ने अपना परिचय एवम प्राथमिकता का विवरण दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव ने सदभावना के आयोजन को अदभुत एवम अनुकरणीय बताया।
अध्यक्षीय उद्बोधन मे  पुरषोत्तम अग्रवाल द्वारा सर्व वैश्य समाज हेतु रायपुर में जमीन भवन की मांग की । सामाजिक मंचीय अतिथि के रूप में छतीसगढ़ी अग्रवाल समाज से श्री श्याम अग्रवाल राजिम, कसौंधान समाज से महेंद्र गुप्ता, केशरवानी समाज से सूर्यकांत गुप्ता, अग्रहरी समाज से सुजीत गुप्ता, गहाई वैश्य समाज से श्याम लाल कुदरया शामिल हुए। वही सामाजिक विभूति अलंकरण से श्रीमती सोनल अग्रवाल (बिल्हा), श्री बालगोविंद अग्रवाल (बिलासपुर), श्री छन्नू गुप्ता (बेमेतरा), श्री राजेंद्र बरसैया( धमतरी),अजय अग्रवाल (दुर्ग)का सम्मान किया गया।

आयोजन को सफल बनाने श्री शशांक अग्रवाल, पुरषोत्तम अग्रवाल, प्रद्युम्न अग्रवाल, बालगोविंद अग्रवाल सुरेश बाबा अग्रवाल, मंच संचालक श्री शिवशंकर अग्रवाल, उपेंद्र अग्रवाल, सुशील अग्रवाल बिल्हा, अजय अग्रवाल, गौरांक अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, महिला समिति से श्रीमती अलका अग्रवाल, मेनका अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, राजश्री दानी, खुशबू अग्रवाल, सोनल अग्रवाल सहित सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवम सदभावना टीम के सदस्य जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

scroll to top