Close

मेडिकल लीव लगाकर गोवा गए शिक्षक, फोटो वायरल होने से विभाग में खलबली शिक्षण समय में करते हैं जमीन दलाली, अब जांच जारी

 

बालोद।बालोद जिले के गुरुर विकासखंड के 2 शिक्षक इन दिनों पूरे जिले भर में चर्चा में हैं वह अपने अध्यापन कार्य को नहीं बल्कि गोवा ट्रिप को लेकर चर्चा में हैं खबरें हैं कि स्कूल में मेडिकल लीव लगाकर भी जमीन का काम करने वाले गुरु नगर के कुछ लोगों के साथ गोवा ट्रिप पर गए हुए थे जिनका फोटो स्थानीय संकुल के ग्रुप में वायरल हो गया जिसके बाद यह खबर तेजी से फैली और अब जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश साहू ने भी मामले को संज्ञान में लिया है और जांच जारी है शिक्षकों का नाम मनहरण लाल सिन्हा (हाई स्कूल कनेरी) और टिभु राम गंगबेर ( ठेकवा विद्यालय है).

बिना विभागीय जानकारी के नहीं कर सकते काम

गुरुर विकासखंड के शिक्षा अधिकारी ललित चंद्राकर ने बताया कि उनके खिलाफ पहले भी मामला था कि यह जमीन खरीदी बिक्री का कार्य करते हैं जिस पर उन्होंने कहा कि शासकीय कर्मचारी बिना विभागीय जानकारी किस तरह के कार्य नहीं कर सकते पहले भी शिकायतें हुई थी जांच करने पर कुछ नहीं पाया गया अभी क्योंकि मेडिकल लीव लगाने की बात सामने आ रही है इसलिए गंभीरता से जांच की जा रही है।

जारी किया जा सकता है नोटिस

जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार साहू ने स्पष्ट किया है कि शिकायत आई है मैंने मामले को संज्ञान में लिया है और जांच की जिम्मेदारी विकासखंड के शिक्षा अधिकारी को दे दी है उन्होंने कहा कि अब हमारी सुई इस बात पर निर्भर करती है कि उन्होंने स्कूल में कौन सा आवेदन दिया था जिसके बाद आगे उनको नोटिस जारी किया जा सकता है।

पहले भी हुई थी शिकायत

स्थानीय लोगों से जब बात की गई तो पता चला कि पहले भी इन 2 शिक्षक जिनका नाम मनहरण लाल सिन्हा और टिभू गंगबेर है इनके खिलाफ शिकायतें मिली थी कि अध्यापन कार्य के समय यह जमीन खरीदी बिक्री में व्यस्त रहते हैं और विद्यालय में अक्सर गायब रहते हैं जिस पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी को ही जांच की जिम्मेदारी मिली थी परंतु मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

कुछ दिनो पहले करवाई थी रजिस्ट्रियां

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह किसी जमीन के काम में कोई गवाह नहीं बनते और विगत कुछ दिनों पूर्व इन्होंने लगभग 5 से 10 रजिस्ट्री आ कर आई थी जिसके बाद से यह और चर्चा में आए थे अब इनका गोवा ट्रिप काफी चर्चा में बना हुआ है फ्लाइट में यह गोवा गए थे और जो तस्वीर शिक्षक के द्वारा ही स्टेटस में लगाई गई थी उसमें इनके ग्रुप में बीयर की बोतलें भी देखने को मिल रही है।

scroll to top