रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में सभी निकायों में भाजपा की जीत के दावे के साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने जगदलपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सपत्नीक अपने गृह नगर रायगढ़ में मतदान किया. मतदान से पहले मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि जनता सुशासन के साथ है. विकास की राजनीति करने वाली पार्टी को वोट देगी. रायगढ़ निगम तो जीतेंगे ही, सभी निकायों में कमल खिलने जा रहा है. जनता एक साल का विकास देख चुकी है. निकायों में बदलावों की बयार है.
वहीं जगदलपुर में मतदान के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने पत्रकारों से चर्चा में सभी निगमों में जीतने का दंभ भरते हुए कहा कि भाजपा सरकार की योजनाओं का असर चुनाव में दिख रहा है. जनता विकास चाहती है, और भाजपा की सरकार विकास कर रही है. भाजपा पर जनता का भरोसा और बढ़ा है. कमल पर जनता मुहर लगा रही है. निगम के साथ पालिकाओं और पंचायतों में भी कमल खिलने जा रहा है.