Close

नगरीय निकाय चुनाव : सीएम साय ने जनता से की मतदान की अपील, जानें कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान कराए जाएंगे। इस दौरान जनता अपने वोटिंग से नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में क्रमश: मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों के भाग्य का फैसला करेगी। रायपुर रायपुर नगर निगम समेत 10 नगरीय निकायों में मतदान होगा। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।



छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि मैं नगरीय निकाय के सभी मतदाताओं से आग्रह करना चाहता हूं कि वे अपने शहर के विकास के लिए मतदान आवश्य करें। इसके बाद त्रिस्तरीय पंचायती राज का चुनाव है और वो तीन चरणों में संपन्न होगा। बहुत अच्छी स्थिति है। मैंने पूरे प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों का भ्रमण किया है।

बिलासपुर में 215 में ईवीएम खराब

बिलासपुर में मतदान केंद्र 215 में वोटिंग के दौरान ईवीएम खराब हो गई। वोटिंग के दौरान फंसा बटन, वोटिंग रुकी। महापौर की वोटिंग के बाद पार्षद को वोट नहीं डाल पाएं मतदाता। मतदान के लिए अड़े मतदाता। वॉर्ड क्रमांक 30 पंडित मन्नू लाल शुक्ल के पोलिंग बूथ में दिक्कत।

मतदान केंद्र में गिद्ध संरक्षण का संदेश
बीजापुर में मतदान केंद्र में गिद्ध संरक्षण का संदेश। नगरी निकाय चुनाव के तहत जारी मतदान के बीच बीजापुर का वार्ड 13 मतदान केंद्र चर्चा में है। यहां न सिर्फ मतदान केंद्र को आकर्षक ढंग से सजाया गया है बल्कि गिद्ध संरक्षण के उद्देश्य से इंद्रावती टाइगर रिजर्व द्वारा धरती पर गिद्ध की भूमिका को बताने का प्रयास किया गया है। मतदान के लिए पहुंच रहे मतदाताओं के बीच यह प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने किया मतदान

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित मतदान केंद्र में पहुंचकर सपरिवार मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने प्रदेशवासियों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। वहीं रायपुर नगर निगम में 12 बजे तक मतदान 18.40प्रतिशत

बीजापुर नगरपालिका में 12 बजे तक 33.66% मतदान
भाटापारा नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष व पार्षद के लिए 31 वार्डों में दोपहर 12 बजे तक कुल मतदान का प्रतिशत 24.29%, और पूरे जिले में 29 .09% मतदान अब तक हुआ। वहीं बीजापुर नगरपालिका में 12 बजे तक 33.66% मतदान हुआ।

scroll to top