Close

रायपुर से बरगढ़ रेललाइन निर्माण हेतु समिति ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

० संबंधित मंत्रालय को शीघ्र कार्यवाही हेतु ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा

सरायपाली। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को राजभवन जाकर रायपुर से बरगढ़ नई रेल लाइन निर्माण के संबंध में एक ज्ञापन समिति के सदस्यों द्वारा सौपा गया । राज्यपाल विश्वभूषन हरिचंदन को ज्ञापन सौंपने के दौरान उन्हें उस रेलवेलाइन की आवश्यकता से संबंधित पूरी जानकारी दी गई ।

राज्यपाल द्वारा समिति कब सदस्यों को आश्वस्त किया गया कि उनकी मांगों को संबंधित मंत्रालय में आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जायेगा । इस दौरान रायपुर बरगढ़ रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति सरायपाली के अमर बग्गा ( अध्यक्ष) , दिलीप गुप्ता( समन्वयक ) , विद्याभूषण सतपथी ( महासचिव ) , अभिजीत प्रतिहार (संगठन सचिव ) व प्रीतम सिंह ( उपाध्यक्ष) उपस्थित थे । समिति सदस्यों ने राज्यपाल को जानकारी देते हुवे बताया कि इस रेल लाइन निर्माण हेतु स्वतंत्रता के बाद से लगातार मांग की जा रही है । इस नई रेल लाइन निर्माण हेतु हमारी समिति विगत 4 वर्षो से लगातार प्रयास व संघर्ष कर रही है । यह रेल क्यो आवश्यक है व इसके निर्माण किये जाने से महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरायपाली , बसना , सांकरा , पिथौरा , झलप , पटेवा व तुमगांव क्षेत्र के साथ साथ ओडीशा राज्य के पश्चिमी क्षेत्र सोहेला व बरगढ़ जिला का सर्वांगीण विकास के साथ साथ युवाओ को रोजगार , आर्थिक , औद्योगिक , सामाजिक विकास हो सकेगा ।

scroll to top